45 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गुरुवार रात पुलिस ने रांची से मेदनीनगर की ओर जा रही कार (यूके07बीके-0347) से 45 किलोग्राम गांजा बरामद किया.
लातेहार. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गुरुवार रात पुलिस ने रांची से मेदनीनगर की ओर जा रही कार (यूके07बीके-0347) से 45 किलोग्राम गांजा बरामद किया. मौके पर से पुलिस ने सुनील कुमार (रुद्रपुर, उद्यमनगर उत्तराखंड) को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसपी अंजनी अंजन ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि रांची, चंदवा होते हुए एक कार से मादक पदार्थ मेदनीनगर की ओर ले जाया जा रहा है. सूचना की सत्यापन के लिए लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर सदर थाना के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. रात 11.45 बजे एक सफेद कार आते दिखी. कार में सवार व्यक्ति पुलिस की बैरिकेडिंग देखते ही भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस के पीछा कर उसे पकड़ लिया. कार की तलाशी लेने पर तीन बैग से प्लास्टिक का बंडल मिला. बंडल की जांच करने पर उसमें से 45 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि जब्त गांजा का बाजार मूल्य 22.55 लाख रुपये है. उक्त गांजा को बिहार होते हुए उत्तरप्रदेश ले जा रहा था. छापामारी टीम में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा, पुअनि भागीरथ पासवान, कृष्णपाल सिंह, सअनि रवींद्र महली, आरक्षी रामकिशोर उरांव, संजय कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह सहित कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है