Loading election data...

झाड़-फूंक के चक्कर में गयी सर्पदंश पीड़ित की जान

झाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश के शिकार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना प्रखंड के सेरनदाग पंचायत अंतर्गत पिठोरिया गढ़ाटोला की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 9:03 PM

हेरहंज. झाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश के शिकार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना प्रखंड के सेरनदाग पंचायत अंतर्गत पिठोरिया गढ़ाटोला की है. जानकारी के अनुसार पिठोरिया गढ़ाटोला निवासी विजय भुइयां (42 वर्ष) को मंगलवार देर शाम किसी जहरीले सांप ने डंस लिया था. इसके बाद उसने गांव में ही जहर उतारने के लिए झाड़-फूंक कराना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे उसकी स्थिति बिगड़ती चली गयी. स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर परिजन रात में उसे लेकर तुंबागड़ा अस्पताल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक विजय के दो पुत्र व एक पुत्री है.

.सांप काटने से किसान गंभीर, रेफर

बालूमाथ. थाना क्षेत्र के मनसिंघा गांव में बुधवार को खेत में हल चला रहे किसान मो इसराफिल (ग्राम मुरपा) को किसी जहरीले सांप ने डंस लिया. मो इसराफिल ने उक्त सांप को पकड़ कर एक बोतल में बंद कर दिया. कुछ देर बाद किसान अचेत हो गया. परिजन सांप के साथ मो इसराफिल को लेकर तत्काल बालूमाथ सीएचसी लेकर पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने रिम्स रेफर कर दिया. इधर, अस्पताल में सांप को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version