24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में अब तक 23 नक्सली व उग्रवादी हो चुके हैं गिरफ्तार

जिले में विभिन्न उग्रवादी व नक्सली संगठनों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है.

चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार . जिले में विभिन्न उग्रवादी व नक्सली संगठनों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. पुलिस ने कई अभियान चला कर जिले के बूढ़ा पहाड़ को माओवादियों से मुक्त करा लिया है. वर्ष 2022 में ऑपरेशन डबल बुल शुरू किया गया था. जिसके तहत सुरक्षा बलों ने लातेहार, गुमला और लोहरदगा जिला के सीमावर्ती इलाके में ऑपरेशन चलाया था. ऑपरेशन डबल बुल की सफलता के बाद डीजीपी के निर्देश पर ऑपरेशन ऑक्टोपस शुरू किया, जिसमें सीआरपीएफ, कोबरा व जिला पुलिस के जवान शामिल थे. यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र माओवादियों के गढ़ बूढ़ा पहाड़ में चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गये काफी संख्या में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था. पुलिस की दबिश के बाद बूढ़ा पहाड़ से कई माओवादी गिरफ्तार कर लिये गये या तो भाग गये या फिर सरकार की आत्मसमर्पण नीति नयी दिशा से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर चुके है. पुलिस अभियान के दौरान भाकपा माओवादी के 19 नक्सली गिरफ्तार हो चुके है, जिसमें मिथिलेश महतो उर्फ भिखारी, सौरभ यादव उर्फ मारकूस बाबा, मुनेश्वर गंझू उर्फ मुनेश्वर जी उर्फ बितन, चंदन सिंह खरवार उर्फ संजीवन उर्फ बैजनाथ सिंह, शीतल मोची उर्फ शीतल राम, राकेश गंझू उर्फ काजेश जी, अधनू गंझू उर्फ अधनू जी, प्रदीप सिंह चेरो, बालक गंझू उर्फ बालक जी, किशोर सिंह उर्फ विमल उर्फ मानदेव, नंदकिशोर उर्फ सुदर्शन भुइयां, जितेंद्र गंझू उर्फ जीवन, मिथिलेश यादव उर्फ विप्लव जी, कमलेश यादव उर्फ कमलेश जी, नेशनल भुइयां उर्फ जीनियस, नागेंद्र उरांव उर्फ डाक्टर उर्फ बैहरा, गोदम कोरवा उर्फ गोदम जी, लालदेव गंझू उर्फ कल्टू व अर्जुन सिंह उर्फ अर्जुन जी के नाम शामिल हैं. इसके अलावा जेजेएमपी के बीरबल उरांव उर्फ सुशील उरांव व सूरज लोहरा उर्फ शर्वनाश जी तथा टीएसपीसी के राकेश गंझू उर्फ विराज जी व सहदेव गंझू उर्फ अभिषेक जी शामिल हैं. वहीं आत्मसमर्पण करनेवालों में भाकपा माओवादी के राधेश्याम यादव उर्फ विमल यादव, अमन भोक्ता उर्फ अमन गंझू, नवीन यादव उर्फ सर्वजीत यादव उर्फ विजय यादव उर्फ नवीन जी, जितेंद्र नगेसिया उर्फ जितेंद्र जी, टीएसपीसी के दशरथ उरांव उर्फ रौशन जी, अनिल उरांव व लालदेव गंझू, जेजेएमपी के कमलेश सिंह उर्फ मुकेश सिंह उर्फ नाना जी, रघुनाथ सिंह खेरवार, सत्येंद्र उरांव उर्फ अभिमन्यु, संजय प्रजापति, मनोहर परहिया, दीपक कुमार भुइयां उर्फ कुंदन जी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें