सामाजिक न्याय और समरसता अंबेडकर की देन है : बसपा
शहर के विवेकानंद पार्क मे शुक्रवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 68वीं पुण्यतिथि मनायी गयी.
तसवीर-6 लेट-2 माल्यार्पण करते लोग लातेहार. शहर के विवेकानंद पार्क मे शुक्रवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 68वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. बहुजन समाज पार्टी द्वारा मनायी गयी पुण्यतिथि में सभी ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. बसपा जिला अध्यक्ष प्रभारी मुंगेश्वर राम ने कहा कि सामाजिक न्याय और सामाजिक समरसता डॉ अंबेडकर की देन है. उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर के अथक प्रयास, त्याग और बलिदान से जो अधिकार आम जनता को प्राप्त हुआ है उस अधिकार का हनन हो रहा है. जिले मे काई कोलवरी संचालित है लेकिन जमीन देने वालो को उनका हक और नही मिल रहा है. उन्होंने कहा की राज्य सरकर मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना लाकर राज्य की मूल समस्या रोजगार की अनदेखी कर रही है. उन्होने कहा कि डा अंबेडर ने समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए कानून बनाया जिसमे सभी को समान अधिकार दिया गया. बसपा नेता प्रकाश कुमार रविंद्र ने डा अंबेडकर ने समाज सुधारक के लिए कानून बनाया है जिसमे हम लोगों को जीने का अधिकार प्राप्त हुआ है. पुण्यतिथि पर स्कूली बच्चो के बीच कलम और कॉपी का वितरण किया गया. वही किसानो के बीच कृषि बीज व मच्छरदानी का वितरण किया गया. मौके पर लातेहार विधानसभा प्रभारी आदित्य कुमार रंजन, झारखंड प्रांतीय जिला महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय राम, बसपा के पूर्व उपाध्यक्ष अध्यक्ष कामेश्वर राम चंद्रवंशी, शशि कुमार, बिगावन राम, महेंद्र राम, दीपेश कुमार रवि, सावित्री कुमारी व रामचंद्र राम समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है