Loading election data...

कभी प्रकाश, तो कभी बैद्यनाथ बनाते रहे बढ़त

राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज में लातेहार विस क्षेत्र के वोटों की गिनती के दौरान इस ठंड में भी भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम व झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम के समर्थकों के पसीने छूट रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:25 PM
an image

लातेहार. राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज में लातेहार विस क्षेत्र के वोटों की गिनती के दौरान इस ठंड में भी भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम व झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम के समर्थकों के पसीने छूट रहे थे. मतगणना के दौरान हेरहंज प्रखंड के 28 बूथों की गिनती के बाद झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम को 9231 वोट, जबकि भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम को 5799 वोट मिले थे. इसके बाद बारियातू प्रखंड के 50 बूथों की गिनती हुई जिसमें प्रकाश राम ने थोड़ी बढ़त बनायी. बालूमाथ प्रखंड के 85 बूथों की गिनती में प्रकाश राम को फिर बढ़त मिली. लातेहार प्रखंड के 98 बूथों की गिनती ने मतगणना हॉल का तापमान पूरी तरह बढ़ा दिया था, लेकिन लातेहार प्रखंड के शहरी मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी पर आस्था जताते हुए एक बार फिर से प्रकाश राम को बढ़त दिला दी. लेकिन, चंदवा प्रखंड के 97 बूथों की गिनती की शुरूआत होने पर दोनों प्रत्याशियों में वोट का अंतर कम होता गया, जिससे ठंड में भी दोनों दलों के समर्थकों में मायूसी छाने लगी थी. मतगणना के अंतिम 24वें राउंड मे 434 वोट से जीत-हार का फैसला हुआ जो कई मायने में काफी दिनों तक लातेहार विधानसभा के लोग याद करेंगे. दस वोट से भी बनायी थी बढ़त: लातेहार से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम को 98062 तथा झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम को 97628 वोट मिले. तीसरे स्थान पर लोगों ने नोटा में 4518 वोट दिया है. लातेहार विधानसभा से कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. मतगणना के दौरान राउंड की चर्चा करें, तो काफी रोमांचक दौर रहा. छठे राउंड में बैद्यनाथ राम ने 10 वोट से बढ़त बनायी थी. इस राउंड में बैद्यनाथ राम को 26598, जबकि प्रकाश राम को 26588 वोट मिले. सातवें राउंड में प्रकाश राम 166 वोट से आगे हो गये थे. इस राउंड में बैद्यनाथ राम को 30640 तथा प्रकाश राम को 30806 वोट मिले थे. इसके अलावा कई राउंड ऐसे रहे, जिसमें दोनों प्रत्याशी आगे पीछे होते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version