हत्या स्थल का एसपी ने किया निरीक्षण
भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर छोटू खरवार की हत्या के मामले में लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने छिपादोहर थाना क्षेत्र के भीमपाव जंगल में घटना स्थल का निरीक्षण किया.
तसवीर-9 लेट-2 घटना स्थल पर एसपी
लातेहार. भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर छोटू खरवार की हत्या के मामले में लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने छिपादोहर थाना क्षेत्र के भीमपाव जंगल में घटना स्थल का निरीक्षण किया. घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव ने छोटू खरवार की हत्या वाले स्थान की गहनता से निरीक्षण किया. इस दौरान छोटू खेरवार की हत्या के सभी तथ्यों की एसपी ने जांच की. ज्ञात हो कि छोटू खरवार की हत्या 25 नवंबर की रात ही कर दी गयी थी. हत्या के बाद 26 नवंबर की सुबह छोटू खरवार के शव को पास के ढोढ़ा में गड्ढा खोदकर छिपा दिया गया था. उसके बाद 27 नवंबर को शव को गड्ढे से निकालकर छापर-अमवाटीकर जाने वाली सड़क पर फेंक दिया गया था. 27 नवंबर को ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस ने उसका शव बरामद किया था.सब-जोनल कमांडर के परिजनों से की मुलाकात
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है