13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व संग्रहण में तेजी लायें: उपायुक्त

राजस्व संग्रहण में तेजी लायें: उपायुक्त

लातेहार : राजस्व संग्रहण, नीलाम पत्र एवं भू-अर्जन की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त जिशान कमर ने राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं होने पर कार्रवाई करने की बात कही. उपायुक्त ने विवाह निबंधन की रिपोर्ट तैयार कर 15 दिनों के अंदर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश अवर निबंधक को दिया. उन्होंने समाज कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक अंचल में विवाह निबंधन शिविर लगाने का भी निर्देश दिया.

उपायुक्त ने जिले के सभी सरकारी भूमि पर अगले दो दिनों के अंदर साइनबोर्ड लगाने एवं सत्यापन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश अंचल अधिकारी को दिया. सभी पेट्रोल पंपों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जिले में सघन अभियान चला कर ट्रैफिक नियमों का अनुपालन कराने और उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने वाहनों की प्रदूषण जांच करने तथा जिले के सभी पेट्रोल पंपों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का भी निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया.

दाखिल-खारिज के सभी मामलों का अविलंब निष्पादन करने, नीलाम पत्र जारी करने व भू-अर्जन के मामलों का निष्पादन करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी सागर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी बंधन लांग, नगर पंचायत पदाधिकारी अमीत कुमार, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी जोसेफ कंडुलना, जिला कल्याण पदाधिकारी विष्णु प्रसाद पंडित, जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा कुमारी, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी मोहन लाल मरांडी, विद्युत कार्यपालक अभियंता हलधर वर्णवाल, अरुण कुमार, उमा शंकर व अनुज विश्वकर्मा समेत कई अंचलाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

तीन अंचलाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग कीराशि उपलब्ध रहने के बावजूद भी ग्राम प्रधानों को उनके मानदेय की राशि का भुगतान नहीं करने पर उपायुक्त जिशान कमर ने जिले के लातेहार, मनिका एवं हेरहंज के अंचलाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की है. उन्होंने अविलंब ग्राम प्रधानों के मानदेय की राशि की भुगतान करने का निर्देश दिया है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें