विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से लग जायें : बीडीओ
प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बीडीओ सोमा उरांव ने सभी बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ बैठक की.
बालूमाथ. प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बीडीओ सोमा उरांव ने सभी बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ बैठक की. मौके पर बीडीओ ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूचना पर्ची बांटने के दौरान जितने लोग मृत पाये गये, जिन मतदाता का नाम डबल पाया गया है या वैसे मतदाता जो लंबे समय से क्षेत्र से अनुपस्थित हैं, वैसे मतदाता का चयन कर उन्हें मतदाता सूची से बाहर करें, ताकि आनेवाले विधानसभा चुनाव में स्वच्छ मतदाता की सूची बनायी जा सकें. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अभी से ही सभी लोगों को लग जाना है. मतदान से संबंधित जो भी निर्देशन प्राप्त होगा, उसे समय पूरा करना हम सभी का दायित्व है. इस अवसर पर बीएलओ आलोक पाठक, जीवन कुमार अनुपम, गणेश राम, अरविंद प्रसाद, पवन सिंह, सुषमा कुमारी, वकील उरांव, मनीष पांडेय, अनीता देवी, सरिता देवी, अखिलेश ओझा ,वीरेंद्र सिंह समेत अन्य बीएलओ, सुपरवाइजर समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है