जनता काे किया वादा निभाने में विफल रही है राज्य सरकार : सुदेश महतो
चटनाही मुहल्ला में संचालित चेतना इंटरनेशनल स्कूल में आजसू जिलाध्यक्ष अमित पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई.
लातेहार. चटनाही मुहल्ला में संचालित चेतना इंटरनेशनल स्कूल में आजसू जिलाध्यक्ष अमित पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान लोहरा समाज के जिला के कार्यकारी अध्यक्ष सरोज लोहरा, दीपक सोनी, रवि कुमार चंद्रवंशी और पंकज यादव ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने माला पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया. मौके पर श्री महतो ने कहा झारखंड में जो गठबंधन की सरकार है, वो जनता से किया हुआ वादा निभाने में विफल रही है, इसलिए गठबंधन की सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा. आजसू पूरे दमखम के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी और सरकार बनायेगी. बैठक में आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, केंद्रीय सचिव जितेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र दास, सद्दाम अंसारी, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष नितेश जायसवाल, लातेहार प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव आदि मौजूद थे.
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें कार्यकर्ता : सुदेश
चंदवा. चूल्हा प्रमुख सम्मेलन में शामिल होने पलामू जा रहे आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो का पथ निर्माण विभाग विश्रामागार परिसर में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मौके पर श्री महतो ने कहा कि कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें. विकास विरोधी महागठबंधन सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. हेमंत सोरेन की सरकार ने सत्ता पाने के लिए हर वर्ष पांच लाख नौकरियां देने का वादा किया था, पांच साल बीतने को है, उन्हें बताना चाहिए कि कितनी नौकरियां दी. यह सरकार सहायक पुलिस कर्मियों व पारा शिक्षकों पर लाठी बरसा रही है. जनता सब देख रही है. आगामी चुनाव में इसका जवाब देगी. झारखंड में विकास की गति तेज करने के लिए चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लाये. इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के प्रमोद साहू ने आजसू सुप्रीमो को अल्प वर्षा के कारण उत्पन्न हुई सुखाड़ की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा. साथ ही मामले को विधानसभा में उठाने की मांग की. इस अवसर पर आजसू के प्रखंड अध्यक्ष विवेक दुबे उर्फ राजा, पंकज जायसवाल, राजेश प्रसाद, राजा तिवारी, मनीष, अनुराग कुमार, सुभाष मंडल, वरुण कुमार सहित बड़ी संख्या में आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है