रोजगार के लिए प्रोत्साहित कर रही है राज्य सरकार : शिक्षा मंत्री
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत सात लाभुकों के बीच वाहन का वितरण
लातेहार. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत गुरुवार को समाहरणालय परिसर में समारोह आयोजित कर चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों बांटी गयी. इस दौरान शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम व मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने सात लाभुकों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अनुदान पर वाहन सौंपा. उक्त वाहनों पर 98,06,650 रुपया खर्च आया है. योजना के तहत लाभुक प्रिंस कुमार, चंदन कुमार, सकेंद्र अगेरिया, नीतीश कुमार व महेश सिंह को बोलेरो तथा संजय यादव व अजित कुमार यादव को स्कॉर्पियो वाहन दिया गया. मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार रोजगार के लिए युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है. राज्य सरकार विकास के प्रति गंभीर है. राज्य सरकार ने अभी 21 से 50 वर्ष की युवतियों व महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लागू की है. मनिका विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रही है. राज्य का विकास करने के लिए महागठबंधन एकजुटता से काम कर रहा है. कार्यक्रम में उपायुक्त गरिमा सिंह, डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, लातेहार विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, शमशुल होदा, पंकज तिवारी, आफताब आलम, अंकित पांडेय, मनोज कुमार पासवान, मो साजिद, अमित यादव, ज्योति दुबे, रवींद्र प्रसाद सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है