आवारा पशुओं को कांजी हाउस भेजा गया

नगर पंचायत प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा समाहरणालय गेट के समीप से खुले में घूम रहे लावारिस पशुओं को पकड़ कर कांजी हाउस भेजा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 8:27 PM

लातेहार. नगर पंचायत प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा समाहरणालय गेट के समीप से खुले में घूम रहे लावारिस पशुओं को पकड़ कर कांजी हाउस भेजा गया. कांजी हाउस के संवेदक करकट निवासी अयोध्या प्रसाद द्वारा सभी आवारा पशुओं को कांजी हाउस में बंद किया जा रहा है. साथ ही पशुओं के मालिकों को सूचित किया जा रहा है कि खुले में अपने पशुओं को नहीं छोड़े. नगर प्रशासक ने कहा कि सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं के कारण यातायात में असुविधा हो रही है. सड़क के बीच पशुओं के बैठने से सड़क जाम लग जाता है. वहीं कई बार सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, जिसमें पशुओं की भी मौत हो जाती है. उन्होंने शहर के पशु मालिकों से अपने-अपने पशुओं को घर में बांध कर रखने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version