बीएसएफ में चयन पर छात्र काे किया गया सम्मानित
डॉली कोचिंग सेंटर की ओर से रेलवे इंजीनियर मिथिलेश राम की अगुवाई में बीएसएफ में चयन होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
बरवाडीह. प्रखंड के रेलवे कॉलोनी में संचालित डॉली कोचिंग सेंटर की ओर से रेलवे इंजीनियर मिथिलेश राम की अगुवाई में बीएसएफ में चयन होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. ज्ञात हो कि मंगरा निवासी कंचन कुमार का चयन बीएसएफ में हुआ है. मौके पर रेलवे के सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार शाह, जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर व भूतपूर्व शिक्षक मानदेव राम ने कंचन कुमार को सम्मानित किया. मौके पर कंचन कुमार ने कहा सेना में जाना उनका बचपन से सपना था. वह सफलता का श्रेय पिता को देते हैं. उन्होंने कहा कोचिंग सेंटर के संचालक मिथिलेश राम के मार्गदर्शन में बेहतर तैयारी के बाद सफलता पायी. मिथिलेश राम ने कहा की प्रखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं. सिर्फ उचित मार्गदर्शन की जरूरत है. मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि रवींद्र राम, माले जिला सचिव बिरजू राम, एच कुमार, धीरज कुमार, बसीर अहमद, गुरु प्रसाद, शशिकांत, रीना कुमारी, चंदन कुमार, विकास कुमार चौधरी, रूबी कुमारी, ममता कुमारी व श्वेता कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है