हाथी के हमले में छात्र घायल, दहशत

पलामू व्याघ्र परियोजना के गारू पूर्वी वन क्षेत्र के हेसाग गांव में शुक्रवार की रात हाथियों के झुंड ने कई घरों की चहारदीवारी ध्वस्त कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 9:06 PM
an image

गारू़ पलामू व्याघ्र परियोजना के गारू पूर्वी वन क्षेत्र के हेसाग गांव में शुक्रवार की रात हाथियों के झुंड ने कई घरों की चहारदीवारी ध्वस्त कर दी. हाथी के हमले में हेनार गांव निवासी दिलेश्वर किसान (पिता जोसेफ किसान) गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि दिलेश्वर किसान हेसाग गांव निवासी नारो देवी के घर में किराये पर रहकर पढ़ाई करता है. सुबह करीब पांच बजे वह शौच के लिए खेत की ओर जा रहा था. इसी दौरान एक जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल छात्र को सदर अस्पताल मेदनीनगर भेजा. गारू पूर्वी वन क्षेत्र के रेंजर उमेश कुमार दुबे ने बताया कि घायल छात्र को सरकारी योजना के तहत मुआवजा राशि दी जायेगी. हाथियों के आतंक को रोकने के लिए वन विभाग ने टीम का गठन किया है. क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गयी है.

हाथियों के हमले में घायल की इलाज के दौरान मौत

बरवाडीह़ मोरवाई पंचायत अंतर्गत ततहा गांव में गुरुवार रात हाथियों के हमले में मोहन कोरवा का घर गिर गया था. मलबे के नीचे दबने से मोहन कोरवा को गंभीर चोट आयी थी. उसका इलाज मेदनीनगर में चल रहा था. शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. प्रभारी वनपाल अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि हाथी के हमला से घायल मोहन कोरवा की मौत की खबर मिली है. मृतक के परिजनों को वन विभाग द्वारा सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा.

हाथियों ने घर क्षतिग्रस्त किया, दो बैल को मार डाला

बालूमाथ़ मासियातू पंचायत के लक्षीपुर गांव में शुक्रवार देर रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. यहां हाथियों ने मुन्ना गंझू के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने परिवार सहित किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. इसके बाद हाथियों ने दो बैल को पटककर मार डाला. खेतों में लगी धान और मकई की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग से नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है. ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का झुंड पिछले दो माह से उत्पात मचा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version