गुरुकुल में प्रशिक्षण ले रही छात्रा ने आत्महत्या की
प्रखंड मुख्यालय में कल्याण विभाग द्वारा संचालित गुरुकुल प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार शाम चार बजे प्रशिक्षण ले रही एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
मनिका. प्रखंड मुख्यालय में कल्याण विभाग द्वारा संचालित गुरुकुल प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार शाम चार बजे प्रशिक्षण ले रही एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका की पहचान गढ़वा जिला निवासी देवकुमार पासवान की 19 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी के रूप में हुई है. उक्त गुरुकुल का संचालन पेन आइटीआइ संस्था द्वारा किया जाता है, जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाता है. घटना के बाद पुलिस ने गुरुकुल प्रशिक्षण केंद्र में अंदर से ताला लगा दिया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद ही मृतक के कमरा का दरवाजा खोला जायेगा. छात्रा के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है. वहीं गुरुकुल के संचालक निरंजन कुमार राय ने इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार किया है. आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई ने बताया कि गुरुकुल में एक छात्रा ने आत्महत्या की है. आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है