जर्जर विद्यालय भवन में पढ़ने को विवश हैं छात्र

चंपा पंचायत के राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय मेराम का भवन जर्जर हो गया. बारिश होने पर छत से पानी टपक रहा है. लगातार हो रही बारिश ने शिक्षकों व छात्रों की परेशानी बढ़ा दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 8:56 PM

महुआडांड़ . चंपा पंचायत के राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय मेराम का भवन जर्जर हो गया. बारिश होने पर छत से पानी टपक रहा है. लगातार हो रही बारिश ने शिक्षकों व छात्रों की परेशानी बढ़ा दी है. स्कूल भवन के कमरे में बच्चों के बैठने की जगह नहीं है. इस कारण शिक्षक सभी बच्चों को किचन रूम में बैठा कर पढ़ा रहे हैं. शिक्षिका सुशीला कुजूर ने कहा कि पांच साल से ऐसी हालत है. हर साल बरसात में परेशानी बढ़ जाती है. ऐसे हालत के कारण बच्चों की संख्या भी हर वर्ष कम होती जा रही है. इस वर्ष केवल 13 बच्चे ही विद्यालय में नामांकित है. उन्होनें कहा कि शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को कई बार आवेदन दिया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है. उन्होंने कहा कि डर लगता है कि अगर जर्जर छत के नीचे पढ़ रहे बच्चों के साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो गई, तो इसकी जवाबदेही कौन लेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version