साइकिल की फिटिंग पर छात्रों के खर्च हो रहे हैं 150 रुपये

उन्नति का पहिया योजना के तहत प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में पढ़नेवाले आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच साइकिल बांटी जा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 9:45 PM

लातेहार. उन्नति का पहिया योजना के तहत प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में पढ़नेवाले आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच साइकिल बांटी जा रही है. प्रखंड कार्यालय परिसर में कल्याण विभाग द्वारा कुरा व तरवाडीह संकुल के 15 स्कूलों के विद्यार्थियों को साइकिल दी गयी थी. साइकिल वितरण के दौरान कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था. इस वजह से विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसकी सूचना मिलने पर जिप सदस्य विनोद उरांव, प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा व उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद प्रखंड कार्यालय परिसर में पहुंचे. मौके पर साइकिल वितरण कर रहे बीआरपी अमरेंद्र कुमार, बीपीओ वीरेंद्र भगत व अन्य विद्यालय के शिक्षक भी पहले साइकिल पाने के लिए आपस में उलझ पड़े. यह सब देख जिप सदस्य ने अधिकारियों को बुलाने की मांग की. इस मामले की सूचना मिलने पर आइटीडीए निदेशक प्रवीण गागराई प्रखंड कार्यालय पहुंचे और सुनियोजित तरीके से बच्चों के बीच साइकिल का वितरण कराया. इधर, प्रखंड कार्यालय से साइकिल मिलने के बाद बच्चे उसकी मरम्मत कराने के लिए साइकिल दुकान पहुंचे. वहां 150 रुपया देकर बच्चों ने साइकिल की मरम्मत करायी. छात्र संजीत उरांव व दीपक उरांव ने बताया कि साइकिल गुणवत्ता ठीक नहीं है. साइकिल सही तरीके से नहीं चल रही है. इस वजह से दुकान में साइकिल की सही तरीके से फिटिंग करानी पड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version