चंदवा. स्थानीय सरोज नगर में संचालित ग्रीनफील्ड एकेडमी सीनियर विंग परिसर में सोमवार को साइंस एग्जीबिशन सह आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. यहां विद्यार्थियों ने अपनी कला की प्रतिभा दिखायी. मुख्य अतिथि बीडीओ चंदन प्रसाद के अलावा विशिष्ट अतिथि शिक्षक सुजीत सिंह, विद्यालय के निदेशक अरविंद सिंह, आनंदी सोरेन, अनुराधा सिंह व प्राचार्य उदय नारायण कपूर ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर व फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इससे पूर्व एलकेजी की अद्विका ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया. अतिथियों ने बच्चों की ओर से लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. बच्चों ने सोलर सिस्टम, तारा मंडल, ग्लोबल वार्मिंग, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोलर एनर्जी समेत कई मॉडल प्रस्तुत किये. बीडीओ ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की. कहा कि आज के विद्यार्थी हर क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं. निदेशक अरविंद सिंह व प्राचार्य ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों की प्रायोगिक व मानसिक क्षमता बढ़ती है. कार्यक्रम में विद्यार्थियों की ओर से व्यंजन व मनोरंजन के स्टॉल लगाये गये थे. यहां बच्चों व अभिभावकों ने इसका लुत्फ उठाया. मौके पर शिक्षक एलेक्स कंडुलना, रूपेश जायसवाल, शिखा गुप्ता, विवेक कुमार, अमर कुमार, लुसी एक्का, सचिता, पुष्पा, सुनीता गुप्ता, पूनम कुमारी, समुउज्वला, रीना, जॉन बिस्को तिर्की, नेहा चौधरी समेत बड़ी संख्या में अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है