छात्र-छात्राओं को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ: डीसी

जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:25 PM

लातेहार. जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में समग्र शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पोषाक, डिजिटल शिक्षा, छात्रवृति व मध्याह्न भोजन से संबंधित समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार की ओर से विद्यालय स्तर पर चलायी जा रही सभी योजनाओं का लाभ छात्र-छात्राओं को मिले. इसके लिए शिक्षा विभाग के सभी कर्मी सजगता के साथ काम करना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने पोषाक एवं छात्रवृति योजना की समीक्षा करते हुए पोषक एवं छात्रवृति योजना से छात्रों को समय पर लाभान्वित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति की जानकारी ली. उन्होंने सभी प्रखंडों में ई-विद्या वाहिनी से शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की बात कही. समीक्षा के क्रम में अपार आइडी जेनरेशन का कार्य निर्धारित समय पर शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं विद्यालयों में विद्यार्थियों का आधार कार्ड बनवाने और इस प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने सभी बीइइओ व बीपीओ को निर्देश देते हुए सभी तरह का डाटा शत प्रतिशत सही प्रविष्टि कराने की बात कही. वहीं कार्य में तेजी लाते हुए सुधारात्मक प्रगति का निर्देश दिया. जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत स्कूलों का निरंतर निरीक्षण कर विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति, शौचालय एवं पीने की पानी समेत विभिन्न बिन्दुओं का निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने मध्याह्न भोजन की समीक्षा करते हुए जिले का अच्छादन दर बढ़ाने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू को कई निर्देश दिये. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, एडीपीओ, एपीओ, बीपीओ व सभी बीइइओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version