सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर विद्यार्थियों ने निकाली रैली
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली.
बारियातू.सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. इसका नेतृत्व संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक कर रहे थे. परियोजना प्लस टू उवि के प्रधानाचार्य रूपेश कुमार साव ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली एनएच-99 मुख्य पथ, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, बाजार टांड़, फुलसू मोड़ समेत अन्य टोले-मुहल्ले से गुजरी. विद्यार्थी सड़क सुरक्षा से जुड़े स्लोगन व पोस्टर हाथ में लेकर चल रहे थे. इस दौरान सुरक्षित चलें, खुशहाल रहें, हेलमेट लगायें..जान बचायें, सड़क नियम जो मानेगा.. घर सही-सलामत पहुंचेगा आदि नारे लगा रहे थे. शिक्षकों ने कहा कि विद्यार्थी यातायात नियमों की जानकारी दे रहे है. ताकि आम लोग स्वयं सुरक्षित रहें. मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है