छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
बीडीओ सह सीओ अमित कुमार के नेतृत्व में सोमवार को प्लस टू उवि के छात्र-छात्राओं ने विस चुनाव को लेकर जागरूकता रैली निकाली.
हेरहंज. बीडीओ सह सीओ अमित कुमार के नेतृत्व में सोमवार को प्लस टू उवि के छात्र-छात्राओं ने विस चुनाव को लेकर जागरूकता रैली निकाली. रैली में छात्र-छात्राओं ने मतदान को लेकर नारे लगाये. वहीं पोस्टर के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व को समझाया. बीडीओ ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर नागरिक मतदान करें. रैली का मुख्य उद्देश्य चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना है. इसमें कई शिक्षक व कर्मी भी शामिल थे. इस दौरान विद्यार्थियों ने मुख्य सड़क पर घूमकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. मौके पर थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया, निरंजन सिंह, आशीष वर्मा समेत शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है