विधिक जागरूकता शिविर में विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

शुक्रवार को पीएलवी इंद्रनाथ प्रसाद द्वारा राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 9:11 PM
an image

गारू. शुक्रवार को पीएलवी इंद्रनाथ प्रसाद द्वारा राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर श्री कुमार ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग सहित अन्य कई सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ विद्यार्थियों को जागरूक किया. श्री प्रसाद ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से न सिर्फ मनुष्य का शरीर बर्बाद होता है, बल्कि उसका पूरा परिवार भी बर्बाद होता है. गुटका, सिगरेट व तंबाकू से कैंसर जैसा असाध्य रोग होता है. उन्होंने कहा कि बिचौलिये प्रलोभन देकर गांव के भोले-भाले युवक व युवतियों को काम कराने परदेश ले जाते हैं, लेकिन वहां उनका शोषण किया जाता है. उन्होंने किसी लालच में अपने बच्चों को बाहर नहीं भेजने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांव में शिक्षा व रोजगार की व्यवस्था की गयी है. वहीं प्राचार्य उमेश कुमार पाठक ने कहा कि नशापान करने से भविष्य अंधकारमय हो जाता है. इस अवसर पर विद्यालय के कई शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version