गारू . प्रखंड में बिजली की लचर व्यवस्था खिलाफ शुक्रवार को दलदलिया बिजली सब स्टेशन का घेराव किया गया. इसका नेतृत्व भाजपा नेता सह जिप सदस्य कन्हाई सिंह, युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अनूप कश्यप, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुमार व प्रखंड प्रमुख सीता देवी ने किया. इसके पहले कार्रवाई टाना नदी से जुलूस निकाला गया, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए दलदलीय बिजली सबस्टेशन पहुंचा. कार्यालय के घेराव के बाद बिजली विभाग के एसडीओ वीरेंद्र चौधरी को एक मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें कहा गया है कि प्रखंड के सभी फीडर में कवर तार लगाया जाये. प्रखंड के रुद और कोटाम पंचायत को सरयू सबस्टेशन से जोड़ा जाये, ताकि दोनों पंचायत में बिजली आपूर्ति नियमित रूप से हो सके. कार्रवाई पंचायत को लोहरगड़ा फीडर से जोड़ा जाये, ताकि इन गांव में भी बिजली सुचारू रूप से मिल सके. जिप सदस्य ने कहा कि बिजली सेवा दुरुस्त हुई, तो 30 अगस्त को बिजली सबस्टेशन में तालाबंदी करते हुए उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर भाजपा नेता अमरेश्वर सिंह, कार्रवाई मुखिया सुनेश्वर सिंह, शिवशंकर सिंह, संतोष यादव, राजकुमार सिंह, बलराम यादव, मनीष कुमार, संतोष प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, संजय पासवान, लक्ष्मण सिंह, सुशील बृजिया समेत सुरकुमी, हेसवा, कबरी बारीबांध, हेंदेहास, मारोमार, कार्रवाई सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है