बिदीर में सुमन बनीं सहायिका, मेराल में चयन प्रक्रिया टली

बालूमाथ समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय के तहत हेरहंज प्रखंड के मेराल और बिदीर गांव स्थित मिनी आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 8:56 PM

हेरहंज. बालूमाथ समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय के तहत हेरहंज प्रखंड के मेराल और बिदीर गांव स्थित मिनी आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हुई. गुरुवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सोमा उरांव व पर्यवेक्षिका ममता मासूम के नेतृत्व में सहायिका चयन की प्रक्रिया पूरी हुई. बिदीर सेंटर में सुमन कुमारी का चयन निर्विरोध किया गया. वहीं मेराल सेंटर में चार उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. सभी के शैक्षणिक प्रमाण पत्र व अन्य कागजात की जांच के बाद गांव के लोगों ने कुछ मुद्दों पर असहमति जतायी. इसके बाद सीडीपीओ ने यहां चुनाव अगले आदेश तक स्थगित कर दिया. मौके पर मेराल आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका गांगो देवी, मंजू देवी, प्रमुख पार्वती देवी, उपप्रमुख विजय उरांव, मुखिया प्रीति कुजूर, विश्वनाथ उरांव, महेंद्र, बिलास गंझू, संतोष गंझू, सुरेश भोक्ता, रंजीत गंझू, गोपाल गंझू, अशोक भुइयां, दिनेश गंझू, फूदो देवी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version