पुलिस अधीक्षक ने किया तुबेद कोल परियोजना का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने गुरुवार को डीवीसी की ओर से संचालित तुबेद कोयला परियोजना परिसर का निरीक्षण किया.
लातेहार. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने गुरुवार को डीवीसी की ओर से संचालित तुबेद कोयला परियोजना परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खान परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. इससे पहले डीवीसी एवं ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों का स्वागत किया. पुलिस अधीक्षक ने वहां स्थापित आरइआरबी चार की बी कंपनी में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों से भी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली एवं कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कोलियरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिये. उन्होने कंपनी के प्रतिनिधियों से कोलियरी में इंट्री और एक्जिट प्वांइट में लगाये गये सीसीटीवी कैमरा को हर समय क्रियाशील रखने का निर्देश दिया है. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार, आइआरबी के डीएसपी संदीप कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलारी चौड़े मेजर राजकुमार लकड़ा के अलावा डीवीसी के इडी अरविंद कुमार ठाकुर, परियोजना पदाधिकारी शाहिद इकबाल, लॉ ऑफिसर इस्तेखार अहमद समेत डीवीसी एवं ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है