मंडल कारा में औचक छापेमारी, वार्डों की तलाशी

विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर सोमवार की रात मंडल कारा में औचक छापेमारी की गयी. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक के नेतृत्व में सभी वार्डों की जांच की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 9:36 PM
an image

लातेहार. विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर सोमवार की रात मंडल कारा में औचक छापेमारी की गयी. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक के नेतृत्व में सभी वार्डों की जांच की गयी. वहीं तलाशी ली गयी. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर रूटीन छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान मंडल कारा के सभी वार्डों के अलावा कैदियों के रहनेवाले सभी स्थानों की गहनता से जांच की गयी. उन्होंने कहा कि छापेमारी में मंडल कारा से कोई भी आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई है. मौके पर विधि शाखा प्रभारी अनिल मिंज, अंचल अधिकारी अनूप देवाशीष टोप्पो, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी समेत कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version