..जेल में चला औचक छापामारी अभियान
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सोमवार की देर शाम लातेहार जेल मे औचक छापामारी अभियान चलाया गया.
तसवीर-9 लेट-5 उपस्थित अधिकारी लातेहार. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सोमवार की देर शाम लातेहार जेल मे औचक छापामारी अभियान चलाया गया. उपायुक्त गरिमा सिंह और पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के नेतृत्व में लगभग दो घंटा तक छापामारी की गयी, जिसमें जेल से कोई भी आपत्ति जनक सामान बरामद नहीं हुआ है. उपायुक्त ने बताया कि लातेहार जेल में छापामारी के लिए कुल आठ टीम का गठन किया गया था. सभी टीमों ने जेल में बने आठ सेल में जाकर छापामारी की. उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव के अलावा विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जेल में छापामारी की गयी है. एसपी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से जेल में छापामारी की गयी है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक ना हो इसके लिए जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. ज्ञात हो कि लातेहार जेल में कई विचाराधीन नक्सली बंद हैं. छापामारी अभियान में एसी रामा रविदास, जेल अधीक्षक समेत काफी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे.