जिला योगासन खेल संघ का सूर्य नमस्कार कार्यक्रम
जिला योगासन खेल संघ व नवोदय विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को विद्यालय परिसर में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
बारियातू. जिला योगासन खेल संघ व नवोदय विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को विद्यालय परिसर में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. लातेहार जिला योगासन खेल संघ के सचिव प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि संघ के महासचिव बिपिन पांडेय के निर्देश पर यह कार्यक्रम झारखंड के सभी जिलों में आयोजित किये जा रहे हैं. प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर कार्यक्रम संचालित होते हैं. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को मानसिक, शारीरिक व आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाना है. साथ ही स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना है. प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को सूर्य नमस्कार व योग के महत्व की विस्तार से जानकारी दी. बताया कि सूर्य नमस्कार एक ऐसा योग है, जो पूरे शरीर को शारीरिक व मानसिक रूप से गति देता है. इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने दस राउंड सूर्य नमस्कार किया. मौके पर खेल शिक्षक करण कुमार, शिक्षिका वर्षा बाख्ला, लातेहार जिला योगासन खेल संघ की संयुक्त सचिव चैताली मुखर्जी, शिक्षक तरुण कुमार, भुवनेश्वर बेदिया, राकेश कुमार, संदीप कुमार समेत विद्यालय के छात्र-छात्राए मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है