नशा मुक्ति अभियान को जन-जन तक पहुंचायें : डीसी

मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर राज्य स्तरीय नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को शहर के टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 9:39 PM

लातेहार. मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर राज्य स्तरीय नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को शहर के टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्धाटन उपायुक्त गरिमा सिंह ने किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है. सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक-से-अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके. वहीं उप विकास आयुक्त सुरजीत सिंह ने नशे के प्रकार, नशे की बीमारी से मुक्ति व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की विस्तार से जानकारी की. इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी लोगों को मादक पदार्थों के सेवन से होनेवाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी गयी. साथ ही मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर जिले में 19 से 26 जून तक चले जागरूकता अभियान में बेहतर कार्य करने वाले विभाग जेएसएलपीएस, जिला सूचना एवं जनसंपर्क व शिक्षा विभाग को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

नशामुक्ति अभियान के तहत मैराथन सह जागरूकता रैली का आयोजन

लातेहार. मादक पदार्थों की रोकथाम के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को समाहरणालय परिसर से मैराथन सह जागरूकता रैली निकाली गयी. इसका आयोजन जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया था. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम के नेतृत्व में मैराथन सह जागरूकता रैली समाहरणालय परिसर से शुरू होकर विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए कारगिल चौक पहुंच कर संपन्न हो गयी. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है. नशा के कारण लोगों की शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है. इस दौरान लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी गयी. मैराथन दौड़ सह जागरूकता रैली में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जेएसएलपीएस के डीपीएम संतोष कुमार सहित स्कूली बच्चे व एनसीसी के कैडेट शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version