17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्व के दौरान विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है: डीसी

ईद, सरहुल व रामनवमी को लेकर समाहरणालय सभागार में बुधवार को जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई.

लातेहार. ईद, सरहुल व रामनवमी को लेकर समाहरणालय सभागार में बुधवार को जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त गरिमा सिंह ने की. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आगामी पर्व को देखते हुए विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने की आवश्यकता है. पर्व के दौरान हमें विशेष एहतियात और निगरानी बरतनी होगी. उपायुक्त ने सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को रामनवमी पर विधि-व्यवस्था को बनाये रखने का निर्देश दिया. साथ ही शांति समिति की बैठक आयोजित करने, फ्लैग मार्च करने तथा संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी व पर्याप्त पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. उपायुक्त ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को रामनवमी जुलूस के दौरान बिजली से संबंधित दुर्घटना की रोकथाम के लिए बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा कि रामनवमी में किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए पहले से ही तैयारी करने की आवश्यकता है. सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीजे संचालकों को जुलूस के दौरान अभद्र गान नहीं बजाने से संबंधित बांड भर कर देना होगा. असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन व सीसीटीवी कैमरा की मदद ली जायेगी. बैठक में डीएफओ रोशन कुमार, डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार कौशल कुमार, सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह व डीटीओ सुरेंद्र कुमार समेत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें