जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लें : गरिमा सिंह

उपायुक्त गरिमा सिंह ने गुरुवार को ऑनलाइन बैठक कर जन शिकायत कोषांग और जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:24 PM

लातेहार. उपायुक्त गरिमा सिंह ने गुरुवार को ऑनलाइन बैठक कर जन शिकायत कोषांग और जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की. उपायुक्त ने जनता दरबार से प्राप्त शिकायतों और उनके निष्पादन की विभागवार समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना ही जनता दरबार का उद्देश्य है. जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लें तथा शिकायत के निष्पादन की सूचना शिकायतकर्ता को मिले, ताकि लोगों का विश्वास जिला प्रशासन पर बना रहे. विभिन्न कार्यालय से आयी शिकायतों के निष्पादन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने लंबित मामलों की जानकारी ली तथा शिकायतों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी के स्तर पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के क्रम में प्राप्त शिकायतों और उनके निष्पादन की जानकारी लेते हुए लंबित मामलों को जल्द निष्पादित करने की बात कही. बैठक में डीडीसी सुरजीत सिंह, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी रतन कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग श्रेयांश व जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version