20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभा खोज फुटबॉल टूर्नामेंट 19 से, 150 टीमें हिस्सा लेंगी

स टू उच्च विद्यालय खेल मैदान में 19 सितंबर से प्रतिभा खोज फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू होगा.

बालूमाथ. प्लस टू उच्च विद्यालय खेल मैदान में 19 सितंबर से प्रतिभा खोज फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू होगा. इसकी तैयारी को लेकर रविवार को पूर्व विधायक प्रकाश राम की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर प्रेम प्रसाद गुप्ता ने कहा कि टूर्नामेंट में तीनों प्रखंड (बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज) से 150 टीमें हिस्सा लेंगी. विजेता टीम को 51 हजार रुपये नकद, उपविजेता को 25 हजार, तृतीय स्थान पर रहनेवाली टीम को 15 व चतुर्थ स्थान पर रहनेवाली टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. पूर्व विधायक श्री राम ने कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है. गांव-टोले में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए ही इस तरह का आयोजन किया जा रहा है, ताकि यहां के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर ऊंचे मुकाम पर पहुंचे. टूर्नामेंट समिति के लोगों ने बताया कि टूर्नामेंट में किसी प्रकार का इंट्री फीस नहीं देनी होगी. सभी टीम के खिलाड़ियों को फुटबॉल, जर्सी समेत अन्य खेल सामग्री देकर प्रोत्साहित किया जायेगा. इसके लिए एक संचालन समिति बनायी गयी. इसके अध्यक्ष प्रेम प्रसाद गुप्ता व संजय यादव कोषाध्यक्ष बनाए गये. कार्यकारिणी सदस्यों में संजीव कुमार सिन्हा, शिवमंगल सिंह, नामेश्वर गुप्ता, बिपिन राय, मो.जहूर, मो सुफेद, सुरेंद्र गुप्ता, दिलीप कुमार, कमलेश सिंह, रंजय सिंह, कृष्ण यादव, संतोष सिन्हा, राकेश कुमार, धीरज कुमार समेत 51 लोगों को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें