ट्रांसपोर्टर के साथ हुई वार्ता विफल, 16 से भूख हड़ताल करेंगे ट्रक मालिक
सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी में विस्थापित-प्रभावित ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा जारी धरने के तीसरे दिन ट्रक मालिकों और ट्रांसपोर्टरों के बीच हुई वार्ता विफल रही.
बालूमाथ. सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी में विस्थापित-प्रभावित ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा जारी धरने के तीसरे दिन ट्रक मालिकों और ट्रांसपोर्टरों के बीच हुई वार्ता विफल रही. मगध परियोजना पदाधिकारी एस सत्यनारायण द्वारा पत्र जारी कर सभी ट्रांसपोर्टर को कहा गया था कि ट्रक मालिकों के साथ वार्ता करें, लेकिन कंपनियों के ट्रांसपोर्टर की जगह लिफ्टर वार्ता के लिए पहुंचे, जिस कारण वार्ता विफल रही. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे उपप्रमुख कामेश्वर राम ने कहा कि अगर कंपनियों के डीओ होल्डर, ट्रांसपोर्टर 15 जुलाई तक वार्ता के लिए नहीं आते हैं, तो सभी ट्रक मालिक 16 जुलाई से भूख हड़ताल पर बैठेंगे. वहीं 10 नंबर बैरियर के पास टेंट लगाकर धरना देंगे. बालूमाथ ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव सिन्हा ने कहा कि अगर ट्रांसपोर्टर पेपर खर्च के नाम पर अवैध उगाही बंद नहीं करते हैं, तो इसकी शिकायत की जायेगी. इस अवसर पर शंभू साव, मिथुन कुमार, सतनारायण प्रसाद, त्रिवेणी साव, राजेश राम, पाली महतो, कुलदीप सुनील यादव, राजेंद्र राम, रंजीत यादव, संजय साव, पंकज केसरी, पंकज सिन्हा, अरुण केसरी मो शमीम, कमलेश सिंह, राहुल अग्रवाल, नीरज कुमार, मो शाहिद, मो सद्दाम, गोविंद यादव, सोनू कुमार, गिरेंद्र यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है