Loading election data...

लातेहार में टाना भगतों का पुलिस के साथ झड़प, नौ लोग घायल

आंदोलित टाना भगतों की सोमवार को कोर्ट का घेराव करने के दौरान पुलिस से झड़प हो गयी. टाना भगत व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार को जबरन खोल कर परिसर में प्रवेश कर गये

By Prabhat Khabar News Desk | October 11, 2022 1:17 PM

लातेहार: आंदोलित टाना भगतों की सोमवार को कोर्ट का घेराव करने के दौरान पुलिस से झड़प हो गयी. टाना भगत व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार को जबरन खोल कर परिसर में प्रवेश कर गये और न्यायालय की ऊपरी छत पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे. उन्हें अधिकारियों ने जब समझाने की कोशिश की, तो वह और उग्र हो गये और पुलिस पर ही पत्थरबाजी करने लगे.

इसमें थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के साथ आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये. इसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की. आंदोलनकारियों ने व्यवहार न्यायालय के बाहर खड़ी पीसीआर वैन के साथ-साथ कोर्ट परिसर में खड़े कोर्ट मैनेजर राजीव रंजन के आर्टिगा वाहन को भी क्षतिग्रस्त हो गया. अंत में एसपी अंजनी अंजन ने स्वयं मोर्चा संभाला और आक्रोशित टाना भगतों को खदेड़ा. इसके बाद आंदोलनकारी शहर के विभिन्न गली मोहल्लों से होते हुए भाग खड़े हुए.

पड़हा व्यवस्था लागू करने की कर रहे मांग : 

टाना भगत पांचवीं अनुसूची का हवाला देकर आंदोलन कर रहे हैं. वह पांचवीं अनुसूची के तहत कोर्ट चलाने को असंवैधानिक बता रहे थे. टाना भगत कोर्ट परिसर में न्यायाधीश को बुलाने की मांग पर अड़ गये थे. मौके पर एसी व डीटीओ समेत कई अधिकारी आंदोलित टाना भगतों को समझाने की कोशिश करते दिखे. टाना भगतों की मांग थी कि यहां पड़हा व्यवस्था लागू होनी चाहिए. प्रदर्शन के दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी.

Next Article

Exit mobile version