लावागड़ा गांव में नल जल योजना फेल

इचाक पंचायत अंतर्गत लावागड़ा गांव के पश्चिमी टोला में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना फेल है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 8:55 PM

लातेहार. इचाक पंचायत अंतर्गत लावागड़ा गांव के पश्चिमी टोला में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना फेल है. लावागड़ा में जल जीवन मिशन के तहत चार जलमीनार लगायी गयी थी, जिसमें से तीन चालू हालत में नहीं है. वहीं एक जलमीनार से बहुत कम पानी आता है. जयराम उरांव व छोटेलाल उरांव के घर के पास लगी जलमीनार अधूरी पड़ी है. इसके अलावा गांव में एक और जलमीनार अधूरी है. सबसे अहम बात यह है कि जयराम उरांव के घर के पास संवेदक द्वारा सिर्फ जलमीनार का स्ट्रक्चर खड़ा किया गया है, लेकिन बोरिंग नहीं करायी है. छोटेलाल उरांव के घर के पास भी बोरिंग नहीं हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि स्ट्रक्चर खड़ा कर जलमीनार लगा दी गयी. ग्रामीण फुलमती देवी, पूजा देवी ,जय राम उरांव व कर्मी देवी ने बताया कि एक किलोमीटर दूर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाते हैं. उन्होंने डीसी व पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता से जलमीनारों को जल्द चालू करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version