सड़क दुर्घटना में टेलर की चपेट में आने से शिक्षक की मौत
एनएच-75 पर मित्तल पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की सुबह लगभग 8.30 बजे अपने कुंदरी विद्यालय जा रहे शिक्षक संजय कुमार सिंह की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.
तसवीर-18 लेट-9 मृतक शिक्षक संजय कुमार सिंह (फाइल फोटो) लातेहार. एनएच-75 पर मित्तल पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की सुबह लगभग 8.30 बजे अपने कुंदरी विद्यालय जा रहे शिक्षक संजय कुमार सिंह की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. शिक्षक की मौत गैस लदा वाहन के धक्का के बाद टेलर की चपेट मे आने से हुई. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर ली है, लेकिन मौके से दोनों वाहनों के चालक भागने में सफल रहे. घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक श्री सिंह अपने घर से विद्यालय के लिए निकले थे. मित्तल पेट्रोल पंप से अपने माेटरसाइकिल में पेट्रोल भरवा कर जैसे ही मुख्य सड़क पर पहुंचे तभी रांची की ओर से आ रहे गैस लदा वाहन ने उन्हे धक्का मार दिया. जिससे वह सड़क पर गिर गये तभी मेदनीनगर की ओर से आ रही तेज गति से टेलर ने उन्हे अपने चपेट मे ले लिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मृतक अपने पीछे एक पुत्र व पत्नी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये है. शिक्षक की सड़क दुर्घटना मे मौत होने की सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने मृतक शिक्षक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सरकारी प्रावधान के तहत सभी सुविधा तुरंत दिलाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है