Loading election data...

रूदन उरांव एकेडमी में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम हुआ

जमीरा पंचायत अंतर्गत महुआमिलान-रोल गांव में संचालित रूदन उरांव एकेडमी परिसर में बुधवार को शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:02 PM

चंदवा. प्रखंड के जमीरा पंचायत अंतर्गत महुआमिलान-रोल गांव में संचालित रूदन उरांव एकेडमी परिसर में बुधवार को शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य बलकू मुंडा, अजीत लाल, उदयमनी नाथ शाहदेव, सूर्यनाथ सिंह, कुशेश्वर यादव, रूदन उरांव एकेडमी के प्रधानाध्यापक विनोद गंझू व संचालक जयप्रकाश घटवार ने किया. मौके पर संचालक ने कहा कि गुरु का हमारे समाज में अव्वल स्थान है. भारत में सदियों से गुरु को पूजा जाता है. विद्यार्थी के जीवन में गुरु का महत्वपूर्ण स्थान रहता है. कार्यक्रम इस दौरान एकेडमी के शिक्षकों को सम्मानित किया गया. वहीं विद्यार्थियों ने नृत्य, नाटक व विभिन्न विषयों का प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया. इस अवसर पर डब्लू प्रजापति, रोहित लाल शाहदेव, रामचंद्र घटवार, चंदु घटवार, देवरत्न गिरि, अशोक मिश्रा, राजेश टाना भगत, गोपाल प्रजापति, मनोज उरांव, चंद्रदेव भगत, कर्मी देवी, प्रमिला देवी, रिंकी देवी, शिक्षक राजेश उरांव, शिक्षिका हेमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पूनम कुमारी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version