हेरहंज. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार दास ने शनिवार को कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान श्री दास उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, कुसमाही पहुंचे. यहां उन्होने विद्यालय बंद पाया गया और विद्यालय के बाहर एक मात्र शिक्षक कमलेश प्रसाद उपस्थित थे. इसके बाद श्री दास नावाटांड़ विद्यालय पहुंचे. यहां भी उन्होंने विद्यालय बंद पाया और देखा कि बच्चे बाहर बैठे हैं. थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति विद्यालय आया.
जिसने पूछे जाने पर बीडीओ श्री दास को बताया कि उन्हें प्रभारी प्रधानाध्यापक विंदेश्वर साव द्वारा बच्चों को पढ़ाने के लिये भाड़े पर रखा गया है. इसके बाद कुछ ग्रामीण व विद्यालय सामिति के अध्यक्ष विद्यालय पहुंचे. उन्होंने भी श्री साव की शिकायत की और उन्हें हटाने की मांग बीडीओ से की.
श्री दास ने इसके अलावा बिदिर, झिलवाही, केडू, खपिया व लावागड़ा विद्यालय का भी निरीक्षण किया. इसमें उन्होंने कई विद्यालयों को बंद पाया और कई विद्यालयों में शिक्षकों को नहीं पाया. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की शिकायत जिले के वरीय पदाधिकारियों से की जायेगी.