11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ से गिरकर किशोर घायल, रेफर

बारियातू प्रखंड के डाढ़ा गांव में सोमवार को आम के पेड़ से गिरकर 14 वर्षीय पंकज कुमार (पिता कालो राम) घायल हो गया.

बालूमाथ. बारियातू प्रखंड के डाढ़ा गांव में सोमवार को आम के पेड़ से गिरकर 14 वर्षीय पंकज कुमार (पिता कालो राम) घायल हो गया. जानकारी के अनुसार पंकज अपने घर के पास स्थित पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था. इसी क्रम में पैर फिसलने से वह नीचे गिर कर घायल हाे गया. परिजन उसे लेकर बालूमाथ सीएचसी पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद पंकज को रिम्स रेफर कर दिया गया.

ताला तोड़कर घर से चोरी

बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय स्थित मुस्लिम कॉलोनी निवासी मो मुस्ताक सिद्दीकी (पिता कासिम मियां) ने पुलिस को आवेदन देकर उनके घर से जेवरात सहित अन्य कीमती सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि उसका पूरा परिवार पिछले गुरुवार को अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गया था. रविवार शाम जब वापस लौटे तो घर का ताला टूटा था. इन्वर्टर, जेवरात, एक मोबाइल फोन सहित कीमती सामान गायब था.

गुम हुआ मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लौटाया

बारियातू. गुम हुए मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर उसके मालिक को सौंप दिया है. थाना प्रभारी राजा दिलावर ने बताया कि 19 दिसंबर 2023 को गड़गोमा गांव निवासी सुधीर कुमार ने मोबाइल गुम होने का सनहा दर्ज कराया था. जांच के दौरान पता चला की बारियातू थाना अंतर्गत रोन्हे गांव निवासी देवलाल उरांव उक्त मोबाइल का उपयोग कर रहा है. पुलिस ने उसे थाना बुला कर कड़ाई से पूछताछ की. उसने बताया कि वह बीरबीर गांव से अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में रास्ता में उसे उक्त मोबाइल मिला था. सोमवार को पुलिस ने सुधीर को थाना बुला कर मोबाइल सौंप दिया. वहीं देवलाल को जमकर फटकार लगायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें