हादसे में टेंपो चालक व पांच महिला मजदूर घायल
सिटी अस्पताल में नहीं हुआ घायलों का इलाज
लातेहार. एनएच-75 पर कीनामाड के सिटी अस्पताल के पास शुक्रवार सुबह 9 बजे एक कार (जेएच05बीए-0420) और टेंपो में टक्कर हो गयी. इस घटना में टेंपो में सवार पांच महिला मजदूर और चालक घायल हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पास के सिटी अस्पताल पहुंचाया. वहां न तो चिकित्सक थे और न ही किसी स्वास्थ्य कर्मी ने इलाज किया. पुलिस पदाधिकारियों ने अस्पताल के प्रबंधक के बारे में पूछा, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. बाद में सभी घायलों को सदर अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया गया. सिटी अस्पताल से एंबुलेंस मांगी गयी, लेकिन कर्मियों ने यह कह कर बहाना बना दिया कि चालक नहीं है. मौके पर पहुंचे भाजपा नेता पवन कुमार, अनिल सिंह, संत गुप्ता, उमाकांत प्रसाद, नीरज सिंह, राजदेव प्रसाद व प्रकाश कुमार ने सदर अस्पताल से एंबुलेंस मंगवा कर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों में तेतरी देवी (35), सुरजमनी देवी (25), किरण कुमारी (20), कलेश्वरी देवी (32) सुमित्रा देवी (45) व चालक बुद्धेश्वर यादव शामिल है. सभी महिला मजदूर सदर प्रखंड के कुलगड़ा गांव की हैं. वो शहर में मजदूरी करने जा रहीं थी. घटना के बाद कार चालक का फरार हो गया है. सदर अस्पताल में सभी का इलाज हुआ. डाॅ रूचिका वर्मा ने बताया कि कई महिलाओं को सिर और हाथ में चोट लगी है, लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है