भंडारा के साथ हुआ मंदिर के वार्षिकोत्सव का समापन
सरोज नगर स्थित श्रीराम दरबार मंदिर का 20वां वार्षिकोत्सव गुरुवार को भंडारा के साथ संपन्न हो गया.
चंदवा. सरोज नगर स्थित श्रीराम दरबार मंदिर का 20वां वार्षिकोत्सव गुरुवार को भंडारा के साथ संपन्न हो गया. इससे पूर्व मंदिर परिसर में चल रहे 24 घंटे के अखंड कीर्तन का गुरुवार दोपहर समापन हुआ. पूर्णाहुति के बाद आरती व महाप्रसाद का वितरण किया गया. वहीं आचार्य प्रयाग पाठक व आदित्य पाठक ने हवन कराया. इस दौरान झामुमो नेता स्व. रामदेव गंझू की याद में उनके पुत्र रवि गंझू ने मंदिर के लिए फ्रीजर दान किया. अनुष्ठान को सफल बनाने में डॉ अनिल प्रसाद, सीताराम, रामविचार सिंह, रविकांत गिनोडिया, शशिकांत गिनोडिया, अरुण शर्मा, विक्रांत शर्मा, आनंद कानोडिया, निखिल, आदित्य, छोटू, श्याम अग्रवाल, मोहनलाल वरू, मोहनीश कुमार, जयेश कुमार, संदीप अग्रवाल, किरण प्रसाद, सुरेश जायसवाल, प्रेमशंकर साहू, रामकृष्ण मिश्र, गोविंद अग्रवाल, विनोद कुमार गुड्डू आदि ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है