बोर्ड ने सब्जी मार्केट की बंदोबस्ती की स्वीकृति दी

नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 9:16 PM

लातेहार. नगर पंचायत कार्यालय में सोमवार को बोर्ड की बैठक नगर प्रशासक राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई. इसमें स्टेशन रोड में स्थित पंडित दीनदयाल नगर भवन को शादी विवाह समेत अन्य समारोह के लिए देने को लेकर शुल्क तय करने पर चर्चा हुई. इसके अलावा डीएमएफटी की राशि से खरीदे गये ऑटो रिक्शा को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय हुआ. साथ ही शहर के थाना चौक केे पास सब्जी मार्केट की सैरात (बंदोबस्ती) की स्वीकृति दी गयी. नगर पंचायत के सांसद प्रतिनिधि पंकज सिंह ने नगर पंचायत में अत्यधिक होल्डिंग टैक्स पर नगर पंचायत के पूर्व की बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में उपायुक्त के माध्यम से झारखंड सरकार से न्यूनतम दर निर्धारण करने के लिए पत्राचार करने की बात कही. लातेहार शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा कितने आवेदन सत्यापित हुए हैं, इसकी जानकारी ली गयी. शहरी क्षेत्र के शवदाह गृह की नियमित सफाई कराने का आग्रह किया गया. शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आवास विहीन लोगों को दिया जाये, जो इसके हकदार हैं और समय पर आवास का निर्माण कार्य पूरा किया जाये. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, कनीय अभियंता संदीप कुमार, संदीप बेदिया, संतोष सिंह, जया भगत समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version