प्रखंड मुख्यालय से कहीं कट न जाये गांवों का संपर्क, एक हफ्ते पहले हुई बारिश में बह गयी बांधपुरवा नाला पर बनी पुलिया
प्रखंड की दुरूप पंचायत के छगरही ग्राम स्थित झिकाम नदी पर दो वर्ष पहले बने पुल का एप्रोच पथ बहने लगा है. वर्ष 2017-18 में लाखों की लागत से पुल का निर्माण किया गया था.
महुआडांड़ : प्रखंड की दुरूप पंचायत के छगरही ग्राम स्थित झिकाम नदी पर दो वर्ष पहले बने पुल का एप्रोच पथ बहने लगा है. वर्ष 2017-18 में लाखों की लागत से पुल का निर्माण किया गया था. बरसात शुरू होते ही पुल का अप्रोच पथ बहने लगा और पुल को जोड़ने वाली सड़क का कटाव प्रारंभ हो गया है. ऐसे में छगरही, दौना व दूरूप ग्राम तक जाने वाली कालीकरण सड़क पर बने पुल का कटाव हो जाने के बाद इस पथ से भारी वाहनों का परिचालन बंद हो सकता है.
इसके अलावा छगरही गांव स्थित बांधपुरवा नाला पर बनी पुलिया एक सप्ताह पूर्व बारिश में बह गयी थी. इस कारण इस पथ पर ट्रैक्टर, कमांडर व जीप समेत अन्य वाहनों का परिचालन ठप हो गया है. दुरूप गांव के ग्राम प्रधान कमलेश सिंह, महफूज अंसारी, प्रसाद यादव व मदन बृजिया ने बताया कि झिकाम नदी पर पुल बने अभी मात्र दो साल ही हुए हैं और पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त होने लगा है.
ग्रामीणों को इस बात का डर सता रहा है कि पूरी बरसात अभी बाकी और कहीं एप्रोच पथ बह गया तो कई गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह कट जायेगा. ऐसे में उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ेगी. ग्रामीणों ने उपायुक्त से एप्रोच पथ एवं बांधपुरवा नाला पर पुलिया का निर्माण कराने की मांग की है.