लगातार बारिश से पुलिया बही, घरों में पानी घुसा
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण उठे चक्रवात के सक्रिय होने से मुसलाधार बारिश हो रही है
चंदवा. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण उठे चक्रवात के सक्रिय होने से मुसलाधार बारिश हो रही है. पिछले तीन दिन से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. नाली का पानी सड़क पर बह रहा है. देवनद-दामोदर, मुगलदाहा, घघरी, मरमर सहित अन्य नदियां उफान पर हैं. खेत, तालाब, पोखर, कुएं व गड्ढे पानी से लबालब भर गये हैं. शहर से सटे तिलैयाटांड़ जानेवाली सड़क पर जल-जमाव हो गया है. यहां आसपास के दर्जनों घरों में बारिश का पानी घुस गया है. सिकनी से बनहरदी जानेवाली सड़क पर पुरुषोत्तमपुर गांव में बनी पुलिया रविवार की रात बारिश में बह गयी. पुलिया बहने से आवागमन ठप हो गया है. पैदल आना-जाना भी मुश्किल हो गया है. पुलिया के बहने से बनहरदी, छातासेमर, रेंची, डरैया, सुरली, पुरुषोत्तमपुर सहित दर्जनभर गांव की करीब आठ हजार आबादी प्रभावित हो गयी है. यहां के लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है. भारी बारिश के कारण शहरी व ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. 11 हजार वोल्ट लाइन में बार-बार फॉल्ट हो रहा है. चंदवा बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. लोग घरों में कैद होकर रह गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है