खराब पड़ी जलमीनार को विभाग ने ठीक किया
बारी पंचायत अंतर्गत सियानी टोले में खराब पड़ी जलमीनार को विभाग ने दुरुस्त करा दिया है. ज्ञात हो कि यह जलमीनार कई दिनों से खराब पड़ी थी.
चंदवा. प्रखंड के बारी पंचायत अंतर्गत सियानी टोले में खराब पड़ी जलमीनार को विभाग ने दुरुस्त करा दिया है. ज्ञात हो कि यह जलमीनार कई दिनों से खराब पड़ी थी. ग्रामीणों की शिकायत पर प्रभात खबर ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था. समाचार प्रकाशित होने बाद सियानी टोले में खराब पड़ी जलमीनार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की टीम ने शुक्रवार को दुरुस्त कर दिया. इसके बाद पेयजलापूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो गयी, जिससे पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. पेयजल की समस्या दूर होने पर ग्रामीण विले उरांव, संतोष उरांव, मिटकु उरांव, मुनिता देवी, रेणु देवी, सीतामणी देवी व नागमणि देवी ने विभाग के प्रति आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है