पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत परिजन को चेक मिला
जमीरा पंचायत अंतर्गत चतरो गांव में संचालित सहेली स्वयं सहायता समूह की सदस्य सुकरी देवी के आकस्मिक निधन के बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत उसके पति नरेश उरांव को दो लाख रुपये के मृत्यु दावा का भुगतान किया गया.
चंदवा. जमीरा पंचायत अंतर्गत चतरो गांव में संचालित सहेली स्वयं सहायता समूह की सदस्य सुकरी देवी के आकस्मिक निधन के बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत उसके पति नरेश उरांव को दो लाख रुपये के मृत्यु दावा का भुगतान किया गया. सोमवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की टोरी शाखा परिसर में ब्रांच मैनेजर रोहित कुमार सिंह, को-ऑर्डिनेटर मुजिबुल आरफीन व बैंक सखी की मौजूदगी में दो लाख रुपये का चेक सौंपा गया. को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि सितंबर माह में सर्पदंश से सुकरी देवी की मौत हो गयी थी. वे अपने पीछे पति सहित दो बच्चे छोड़ गयी है. श्री आरफीन ने बताया कि पीएमजेजेबीवाई योजना के अंतर्गत यदि किसी भी बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को निर्धारित बीमा राशि प्रदान की जाती है. यह राशि परिवार की आर्थिक सहायता करने में काफी मदद करती है. इसका प्रीमियम भी काफी कम है. यह राशि बैंक खाते से काट ली जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है