Loading election data...

रेल कर्मियों को सुविधा दिलाने को लेकर जारी रहेगी लड़ाई

मुख्यालय के रेलवे परिसर स्थित बाबा चौक के पास इटर सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस (इसीआरएमसी) की आमसभा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:48 PM

बरवाडीह. यूनियन की मान्यता को लेकर आगामी 04, 05 और 06 दिसंबर को होनेवाले यूनियन के चुनाव को लेकर शुक्रवार की शाम प्रखंड मुख्यालय के रेलवे परिसर स्थित बाबा चौक के पास इटर सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस (इसीआरएमसी) की आमसभा हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में इसीआरएमसी के महामंत्री पीएस चातुर्वेदी, संतोष तिवारी व सहायक महासचिव बीएम पांडेय शामिल थे. कार्यक्रम में अतिथियों का बरवाडीह शाखा के सचिव अजय कुमार यादव समेत अन्य पदाधिकारी ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. मेंस कांग्रेस के नेता संतोष तिवारी ने कहा कि वर्तमान यूनियन की ओर से कर्मियों के हित की जगह कर्मियों के शोषण करनेवाला बताया. संगठन के सहायक महासचिव बीएम पांडेय ने कहा की यूनियन का मुख्य काम कर्मियों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ना है. आज की सत्ताधारी यूनियन सिर्फ कर्मियों को लूटने और फर्जी उपलब्धि गिनाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी यूनियन सत्ता से बाहर रहकर भी रेल कर्मियों के अधिकारों को लेकर संघर्षरत है. अब समय आ गया है कि सत्ता और व्यवस्था का परिवर्तन हो. मौके पर यूनियन के बीके सिंह, गार्ड यूनियन सचिव प्रवीन सिंह, सचिव अजय कुमार, डाल्टेनगंज सचिव संजय पासवान, सुनील कुमार पाठक, पीके सिंह, डीके सिंह, अजय कुमार यादव, बासु डे, मिथिलेश राम, आरएन यादव, रवींद्र चौधरी, मनोज कुमार, ओमकार सिंह व शिव सिंह यादव समेत काफी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version