गोलीबारी की घटना की जांच हो : राजद
राजद के जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने बिहार के छपरा स्थित तेलपा भिखारी ठाकुर चौक के पास चुनावी रंजिश में गोलीबारी मामले को लोकतंत्र के खिलाफ बताया है.
चंदवा. राजद के जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने बिहार के छपरा स्थित तेलपा भिखारी ठाकुर चौक के पास चुनावी रंजिश में गोलीबारी मामले को लोकतंत्र के खिलाफ बताया है. श्री यादव ने कहा कि इस घटना में चंदन कुमार नामक युवक की मौत हो गयी है. लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. अब तक के मतदान में भाजपा बुरी तरह हार रही है. हर सीट पर भाजपा को मुंह की खानी पड़ रही है. खराब प्रदर्शन से भाजपा कार्यकर्ता खासे नाराज हो गये हैं. उनके कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतर आये हैं. राजद के बबलू गिरि, अजीत श्रीवास्तव, मनोज यादव, रामसेवक उरांव, विकास यादव, रंजीत यादव, गोपाल सिंह, रघुपाल यादव, सुरेश राम, मोहर यादव, बलि यादव, देवास यादव, मो नेसार व अजय चंद्रवंशी ने पूरे मामले की जांच करने व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है