शीत लहरी का प्रकोप बढ़ा

लगातार शीत लहरी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 7:33 PM

प्रतिनिधि चंदवा. लगातार शीत लहरी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों समेत पशुधन परेशान हैं. अलाव की व्यवस्था नहीं होने से शहरवासी व राहगीर भी राहत नहीं पा रहे है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार उर्फ रिक्की वर्मा ने गुरुवार को अंचलाधिकारी को आवेदन सौंपकर प्रखंड मुख्यालय के चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि ठंड का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. बावजूद प्रखंड प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डूमारो पंचायत के गारूआगढ़ा जंगल में एक पखवारे पूर्व एक वृद्धा का शव मिला था. उसकी मौत ठंड के कारण बतायी जा रही थी. शहर में राहगीर, मजदूर समेत आमजन ठंड से परेशान है. विनय कुमार ने तत्काल जिला परिषद बस पड़ाव, गैराज लेन, विवेकानंद चौक, इंदिरा गांधी चौक, सुभाष चौक समेत अन्य चिन्हित स्थानों में अलाव की व्यवस्था करवाने की मांग की है. ठंड बढ़ने से बढ़ी परेशानी, अलाव उपलब्ध कराने की मांग गारू (लातेहार). विगत तीन दिन से शीतलहर व ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. गत कुछ दिनों से तापमान में तेजी से गिरावट आ गयी है, जो 9 से 10 डिग्री सेल्सियस पहुंच गई है. ठंड का प्रकोप बढ़ने से गरीब एवं छात्रों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. छात्रों को स्कूल का समय नौ बजे होने के कारण ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जाने के लिए विवश होना पड़ रहा है. ठंड के कारण कई स्कूली बच्चे स्कूल जाने से परहेज कर रहे हैं. छात्रों के अभिभावक ने ठंड को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव करने की मांग उपायुक्त से की है. वहीं प्रखंड मुख्यालय में ठंड के कारण शाम ढलते ही सड़को पर सन्नाटा पसर जा रहा है. दूरदराज के ग्रामीण अपने अपने घरों मे अलाव के सहारे ठंड से अपना बचाव कर रहे हैं. ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त से प्रखंड मुख्यालय एवं थाना मुख्यालयों के चौक चौराहे पर अलाव की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version