स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जिला खेल स्टेडियम में होगा
जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई.
लातेहार. जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर उपायुक्त ने पदाधिकारियों को पूर्वाभ्यास व ध्वजारोहण के दौरान बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए अधिकारी पूरी तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करें. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जिला खेल स्टेडियम में होगा. बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को जिला खेल स्टेडियम की साफ-सफाई, रंग रोगन, लाउडस्पीकर की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, लोगों के बैठने की व्यवस्था, अग्निशमन दस्ता, स्वतंत्रता सेनानियों को आमंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था, परेड आदि की जिम्मेदारी सौंपी. साथ ही नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन को शहर के सभी चौक-चैराहों और प्रतिमाओं की साफ-सफाई का काम 14 अगस्त से पहले पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डा अवधेश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी, जिप सदस्य विनोद उरांव व समशुल होदा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है