ओपिनियन पोल के नाम पर सर्वे कर रही टीम को पुलिस के हवाले किया

थाना क्षेत्र अंतर्गत अलौदिया गांव में चुनाव के नाम पर ओपिनियन पोल सर्वे कर रही टीम को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:23 PM

चंदवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत अलौदिया गांव में चुनाव के नाम पर ओपिनियन पोल सर्वे कर रही टीम को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार कामाख्या एनालिसिस फाउंडेशन के नाम पर एक टीम रविवार को अलौदिया गांव में सर्वे कर रही थी. उनका कहना था कि वे ओपिनियन पोल सर्वे कर रहे है. टीम के लोग घर-घर जाकर युवक-युवती, विधानसभा क्षेत्र, राज्य की राजनीति, कामकाज से जुड़े सवाल कर रहे थे. साथ ही लोगों का मोबाइल नंबर भी मांगा जा रहा था, इससे स्थानीय ग्रामीणों को चिटफंड कंपनी का संदेह हुआ. लोगों को लगा कि ये साइबर ठग तो नहीं है. इसके बाद सर्वे कर रहे लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों द्वारा पूछताछ पर सर्वे कर रहे लोगों द्वारा दी गयी जानकारी पर ग्रामीणों को संदेह हुआ. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची. सर्वे कर रहे लोगों को लेकर चंदवा थाना लाया गया. आवश्यक जांच-पड़ताल के बाद उक्त लोगों को छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version